प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन के लिए चयनित 44 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का पदस्थापन तीन सप्ताह बाद कर दिया गया है। 26 अगस्त को जारी पदस्थापन पत्र में बीएसए देवब्रत सिंह ने सभी एआरपी को दो दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। चयनित एआरपी से सात अगस्त को विकास भवन में विकास खंड का विकल्प लिया गया था। एआरपी चयन के लिए आयोजित पहले चरण की परीक्षा में 90 शिक्षकों में से 65 शामिल हुए थे। इनमें से 16 फेल हो गए और 49 दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल हुए थे। दूसरे चरण की परीक्षा में भी पांच शिक्षक फेल हो गए थे और 44 का अंतिम रूप से चयन हुआ था। इनमें से सामाजिक विषय के सर्वाधिक 18, हिन्दी के 12, गणित नौ, विज्ञान चार और अंग्रेजी में मात्र एक शिक्षक का चयन हुआ है। गौरतलब है कि सरकार ने इस साल एआ...