बलरामपुर, सितम्बर 2 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में लगभग तीन सप्ताह बाद सोमवार शाम लगभग पांच बजे से बरसात शुरू हुई। बारिश से फसलों को फायदा पहुंचा है। काफी दिन हुई बरसात से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। शाम लगभग पांच बजे रिमझिम बरसात शुरू हुई। जो देर शाम तक होती रही। लगभग तीन सप्ताह बाद हुई इस बरसात से धान व गन्ना फसल को संजीवनी मिली है। कई दिनों से बरसात न होने से खेतों की नमी समाप्त हो गई थी। किसानों को इस बात की चिंता सता रही थी कि यदि बरसात नहीं हुई तो धान व गन्ना फसल पर बुरा असर पड़ेगा। अधिकांश किसान यह मान चुके थे कि अब धान का उत्पादन कर पाना मुश्किल होगा। सोमवार शाम शुरू हुई बरसात से किसानों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि यदि समय-समय प...