भदोही, जनवरी 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में संचालित निजी अस्पताल की जांच को कुल तीन अधिकारी विभागीय स्तर से मानित किए गए हैं। यह अधिकारी निजी नर्सिंगहोम एवं प्राइवेट अस्पतालों में जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। इसी आधार पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक द्वारा जांच की जयेगी। जिले में कुल 138 निजी चिकित्सालय एवं 60 नर्सिंगहोम संचालित हो रहे हैं। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि गठित टीम के अधिकारी सुविधा, संसाधन सहित अस्पताल की व्यवस्थाओं की बारिकी से निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयारी करेंगी। खामियां मिलने पर अस्पताल संचालक से जवाब भी मांगा जाएगा। जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा टीम गठन के अस्पताल संचालकों की बेचैनी बढ़ गई है। निजी अस्पतालों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। जांच करके टीम अप...