बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर सीडीओ देवयानी ने जल निगम एक्सईएन के दावों के सत्यापन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी पांच दिनों में अपने रिपोर्ट देगी। शनिवार को लौंगपुर गांव में चौपाल का आयोजन हुआ था। उसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। उपमुख्यमंत्री ने जल निगम की एक्सईएन कुमकुम गंगवार से गांव के सभी घरों में पाइप लाइन से पानी जाने और सड़कों की मरम्मत के विषय में सवाल पूछा था। इस पर उन्होंने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण होने की बात कही थी। ग्रामीणों से जब यह सवाल किया गया, तब उन्होंने बताया कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए सीडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया था। सीडीओ ने पीडी डीआरडीए, एक्सईएन आरईडी और बीडीओ फरीदपुर की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।...