फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन सगे भाई भी शामिल हैं। अदालत ने तीन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि अन्य से पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक 12 सितंबर को साइबर क्राइम टीम शिकरावा नहर पुल पर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि कुछ युवक खाली पड़ी दुकानों के पीछे फर्जी सिम और मोबाइल से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। छापा मारकर निजामुद्दीन, जमालुद्दीन और साहिद को मौके से पकड़ा गया। इनके पास से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, यूपीआई अकाउंट और ठगी से जुड़े डिजिटल सबूत बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फर्जी व्हाट्सऐप व फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को फंसाते, उनकी आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे। इसी...