देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से तीन श्रद्धालुओं के मोबाइल गुम हो गई है। तीनों पीड़ितों ने अपने-अपने शिकायत थाना में दिया है। पुलिस ने मोबाइल गुम होने का फार्म भरवाकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी अमरेंद्र कुमार देवघर पूजा अर्चना करने आए थे। उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के जलसार इलाके में उनका मोबाइल किसी अज्ञात कारणवश गुम हो गया। दूसरे मामले में पश्चिम बंगाल के चक्रधरपुर निवासी अमित भाई ने बताया कि वह कई सहयोगियों के साथ देवघर आए थे। मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रसाद खरीदने के दौरान उनका मोबाइल पॉकेट में था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुराकर ले गया। तीसरा मामला बिहार के जमुई निवासी दिलीप कुमार सिंह का है। उन्होंने बताया कि मंदिर जाने के क्रम में भीड़भाड़ मे...