गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- थावे, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। शनिवार को विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन जांच की गई, जिससे चालकों और यात्रियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों शिफ्ट में वाहन जांच अभियान चलाया और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रखी।थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि वाहन जांच अभियान गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर थावे डायट के पास, इटवा पुल, सीवान जिले के सीमावर्ती इलाके लोहर पटी, बंगरा बाजार, कबिलासपुर बाजार, पैठान पटी बाजार और नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया के पास चलाया गया। इस दौरान जिला से प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। जांच में चार पहिया, दो पहिया और अन्य वाहनों के कागजात, डिक्की और सीट के चारो...