मोतिहारी, जनवरी 20 -- मोतिहारी, निसं। जिले में लगातार शराब तस्करों व शराब बनानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है। इसके बावजूद शराब बनानेवाले तस्कर बाज नहीं आ रहे है। नदी किनारे, बांसवारी, बगीचा आदि जगह पर तस्कर शराब बना रहे हैं। हालांकि पुलिस कार्रवाई कर तस्करों पर लगातार नकेल भी कस रही है। सोमवार को जिले के विभिन्न जगहों पर एएलटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है। वहीं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 272 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद किया गया है। इसके साथ ही करीब 3500 अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...