मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र : कटरा में बागमती बांध विस्तारीकरण योजना के तहत अधिगृहीत भूमि के मुआवजा के लिए तीन व चार सितंबर को शिविर लगाया जाएगा। कटरा के नवादा उर्फ खंगुरा खुर्द चादर नंबर-एक का शिविर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा बालक में तीन सितंबर को और उसी जगह चादर नंबर-दो का शिविर उत्कमित मध्य विद्यालय नवादा बालक में चार सितंबर को आयोजित होगा। शिविर में मकान व चापाकल के मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसमें कहा है कि संबंधित भू-धारी इस शिविर में अपनी जमीन संबंधित कागजात, खतियान-केवाला, अद्यतन लगान रसीद, एलपीसी, सीओ की ओर से जारी वंशावली या सदस्यता प्रमाण पत्र, बंटवरा से संबंधित सहमति शपथ पत्र, भू-धारी का दो फोटो, दो-दो सौ रुपये का दो नॉन जूडिसियल स्टांप पेप...