छपरा, नवम्बर 5 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मढ़ौरा में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को मढ़ौरा स्थित आईटीआई परिसर में बनाए गए डिस्पैच केंद्र से मढ़ौरा, तरैया और अमनौर विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1092 मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया। डिस्पैच केंद्रों पर सुबह से ही मतदान कर्मियों की चहल-पहल शुरू हो गई थी। सभी पोलिंग पार्टियों को क्रमवार बुलाकर ईवीएम, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट मशीन सहित अन्य आवश्यक मतदान सामग्री सौंपी गईं। इसके बाद मतदान कर्मियों ने सुरक्षा बलों के साथ अपने-अपने गंतव्यों के लिए बसों और अन्य वाहनों से रवाना होना शुरू कर दिया। मौके पर मढ़ौरा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निधि राज और प्रेषक संजू वाहिद ए पूरे संचालन पर निगरानी रखे हुए थे। रवाना होने से ...