उन्नाव, दिसम्बर 25 -- उन्नाव। जिले के तीन माध्यमिक, बेसिक और मदरसा स्कूल की मान्यता पर संकट छा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षण ने मानकों को ताक व फर्जी ढंग से मान्यता लेकर स्कूलों के संचालन पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई के लिए अपर सचिव व संबधित अधिकारी को पत्र लिखा है। अवधेश कुमार पुत्र स्व. रामऔतार निवासी गांव चकलवंशी मजरा मेथीटीकुर सफीपुर के द्वारा आईजीआईआरएस में शिकायत की गई थी। मुन्नू मोहिनी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकलवंशी मजरा मेथीटीकुर को बगैर भवन बने ही फर्जी मान्यता दी गई है। जांच में विद्यालय प्रबंधक पर धोखाधड़ी करके तथ्यों को छिपाकर अभिलेखों में हेराफेरी कर उन्हें गोपन कर कक्षा 6 से 10 तक हाईस्कूल मान्यता प्राप्त करने की बात सामने आई। मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई के लिए डीआईओएस सुनील दत्त ने अपर सचिव माशि परिषद क्षेत्र...