बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- बाराबंकी। एआरटीओ प्रवर्तन दल ने लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर मोहम्मदपुर चौकी के पास दो और एक वाहन माती के पास सीज कर 10 वाहनों का चालान किया। वहीं यातायात पुलिस ने चेंकिग अभियान चलाकर 68 वाहनों का चालान किया। एआरटीओ प्रवर्तन दल की चेकिंग पीटीओ रविचंद्र त्यागी के नेतृत्व में की गई। दूसरी ओर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों नाका चौराहा, पटेल तिराहा, पल्हरी चौराहा और लखपेेड़ाबाग चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीएसआई रामयतन यादव की अगुवाई में हुई कार्रवाई में छह वाहनों पर लगी काली फिल्म उतवारी गई। तीन मॉडिफाइड साइलेंसर, सात वाहनों पर गलत नंबर प्लेट पाए जाने पर चालान कर दिया। नो पार्किंग, सीटबेल्ट, हेलमेट व यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 55 वाहनों के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...