भदोही, मई 27 -- भदोही, संवाददाता। जनपद में अवैध खनन करने वालों की कमर तोड़ने का काम जिला प्रशासन की ओर से लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर सोमवार की रात को चौरी क्षेत्र में दबिश दिया गया। इस दौरान एक ट्रैक्टर मिट्टी लदा, एक ट्रैक्टर लोडर एवं एक ट्रैक्टर बालू को बरामद किया गया। खनन विभाग की टीम ने सीज करते हुए वाहनों को चौरी थाने को सुर्पुद करने का काम किया। बता दें कि डीएम के आदेश के बाद से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके कारण अवैध मिट्टी का खनन करने वालों में अफरा-तफरी का आलम बना हुआ है। उधर, इस बात की चर्चा लोगों में है कि टीम की ओर से कुछ लोगों को टारगेट करके ही कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में डीएम का अभियान पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...