मधेपुरा, जून 15 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड के 4 पंचायतों में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को ब्लॉक परिसर स्थित निर्वाचन शाखा भवन में बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट की देखरेख में तीन वार्ड सदस्य पद और दो वार्ड पंच पद के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दो टेबल लगाए गए। शनिवार को निर्धारित समय तक दोनों पद के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया था। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के चार पंचायत रामनगर महेश, बेलारी, रौता व लक्ष्मीपुर भगवती के विभिन्न वार्ड के लिए तीन ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य पद और दो ग्राम पंचायत के वार्ड पंच पद के खाली होने की वजह से सभी जगह उपचुनाव होना है। रामनगर महे...