कन्नौज, दिसम्बर 23 -- तालग्राम। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में जितेंद्र पुत्र प्रभु दयाल निवासी मुड़िया शामिल है। जो दहेज उत्पीड़न के मामले में वारंटी था। वहीं महेश पुत्र पृथ्वीराज निवासी हिम्मत नगला को बिजली चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा ग्रीश चंद्र पुत्र नाथूराम निवासी तिसौली को भी बिजली चोरी के प्रकरण में वारंटी होने के चलते पकड़ा गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां आगे की विधिक कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...