मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से तीन वर्ष पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हुई युवती घर लौट आई है। जब वह घर से भागी थी, तब नाबालिग थी। अब वह बालिग हो चुकी है। घटना के समय उसके पिता ने प्रेमी को नामजद करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने प्रेमी से शादी रचा ली। दोनों के घर पहुंचते ही पिता ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद युवती थाने पहुंची और पति के समर्थन में ड्रामा किया। युवती का कहना था कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ रह रही है। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि केस, युवती की वर्तमान उम्र और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...