गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने तीन लोगों से दो करोड़ रुपये ठग लिए। शिकायत के बाद पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। वसुंधरा सेक्टर-19 के शिवम खंड में रहने वाले देवराज सिंह ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर सवा करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी और जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए 28 दिसंबर को साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर शेयर मार्केट रिसर्च का विज्ञापन देखकर उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, जिसके बाद झांसा देकर 29 अक्तूबर से 20 दिसंबर के बीच अलग-अलग खातों में 1.45 करोड़ रुपये जमा करा लिए गए। दूसरे मामले में लिंक रोड थानाक्षेत्र के ब्रिज विहार स्थित राधा कुंज में रहने वाले देवेश कुमार द्विवेदी दिल्ली से सेवानिवृत्त अध्यापक हैं। उनका कहना है कि साइबर ठगों ने उन्हें यह विश्वास दिल...