बदायूं, जनवरी 23 -- बदायूं, संवाददाता। किस्तों के बहाने विश्वास में लेकर नगदी और ऑनलाइन पंद्रह लाख रुपये वसूलने और वापस करने से साफ़ इंकार करने के मामले में परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि रकम लेने के बाद गाली-गलौच और जान से मारने की धमकियां दी गईं। पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आपराधिक साजिश की धाराओं में जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के आदर्श नगर की रहने वाली नीलू शर्मा पत्नी नितिन शर्मा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका मायका गांव जागोस, थाना छपरौली तहसील बड़ौत जिला बागपत में है। जहां से उनके चचेरे भाई गौरव कौशिक पुत्र कृष्ण दत्त शर्मा ने उनके घर आकर उनको अपने किश्तों पर लिए घर की किश्त चुकाने बाबत मजबूरियां बताकर घर को बचाने में मदद करने की मिन्नत की और अपनी मां मुकेश ...