प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- कुंडा। अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सीएचसी में एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया है। कुंडा कोतवाली के हरीपुर टिकरिया खुर्द गांव निवासी संतोष पटेल की 20 वर्षीय बेटी रुकमणि पटेल किसी बात को लेकर परिजनों से नाराजगी पर शुक्रवार शाम घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। बसवाही गांव निवासी अशोक कुमार की 17 वर्षीय बेटी वर्षा को परिजन किसी बात को लेकर डांट दिया था। इससे नाराज होकर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे भी सीएचसी ले जाया गया। मानिकपुर थानाक्षेत्र के करेली का पुरवा बड़गौं गांव निवासी सूरज पाल की 18 वर्षीय बेटी शिवानी ने परिजनों से नाराज होकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद भी वर्षा की हा...