गोरखपुर, जनवरी 1 -- उरुवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा थाना क्षेत्र के कस्बे में एक टेंपो तेज रप्तार से तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद आगे चल रही एक ट्रेलर से भीड़ गया। स्थानीय पुलिस और लोगों ने ट्रेलर और टेंपो के बीच फंसे चालक को निकालकर पीएचसी उरुवा भिजवाया, फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाबत लोगों ने बताया कि टैंपो चालक ने दुघरा निवासी नंदलाल गुप्ता सहित तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद तेज गति से आगे चल रही ट्रेलर से भिड़ गया। चालक इसी थाना क्षेत्र के टंडवा श्रीराम निवासी रामजी पुत्र बटोही है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...