बांदा, जनवरी 21 -- बांदा। पुलिस टीम ने बुधवार को डाक बंगले के पास से अंतरराज्यीय आठ गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बोलेरो कार, तीन लाख रुपये नकद और 24 किलो गांजा के साथ तीन तमंचे बरामद हुए हैं। पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश से गांजा लाकर अतर्रा सहित पूरे जिले में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने पकड़ी गई सामग्री सीज करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तस्करों ने बताया कि वह कई सालों से इस धंधे में लिप्त हैं। आपरेशन ईगल के तहत पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस रात्रि गश्त व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने बताया कि डाक बंगला के आगे एक चारपहिया वाहन में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर बिक...