अररिया, जनवरी 16 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लाख नेपाली मुद्रा की तस्करी का खुलासा किया है। बीसीपी गेट के पास हुई कार्रवाई में एससीबी 56वीं वाहिनी के 'आई' समवाय जोगबनी की टीम ने बीसीपी गेट के भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180 (पीपी 68) के निकट, भारत की सीमा में लगभग पांच मीटर अंदर यह कार्रवाई की। तीन लाख नेपाली करंसी और बाइक जब्त किया। जांच में यह खुलासा हुआ कि ये नेपाल करंसी नेपाल से भारत लायी जा रही थी। मौके पर एसएसबी ने एक तस्कर को भी पकड़ लिया । इसकी पहचान सुरेश खवाश (49) पिता बल बहादुर खवाश, निवासी विराटनगर-19, जिला मोरंग (नेपाल) के रूप में की गई है। एसएसबी ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त मुद्रा, मोटरसाइकिल और आरोपी...