सीतापुर, जून 12 -- तंबौर, संवाददाता। कस्बे में दहेज को लेकर विवाहित से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मोहल्ला इन्द्रानगर निवासी रामू ने अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रदीप निवासी ग्राम रामकिशुनपुरवा थाना तम्बौर से किया था। थाने में दी गई तहरीर में बताया कि शादी में दहेज में चार पहिया गाड़ी व अन्य सामान व नगदी दिया गया था। फिर भी आये दिन पुत्री को ससुराल में नाजायज परेशान व मारा पीटा जाता है। कई बार बैठकर समझाया जा चुका है, जिसके बाद प्रदीप, रामचन्द्र, भगल्लू, बिनीत और रामचन्द्र की पत्नी अतिरिक्त दहेज की नगद तीन लाख रुपया, सोने की चैन आदि की मांग करते है। पुत्री को मारते पीटते है। बीते नौ जून को मेरे लड़के शिवा को भी मारा है उसे भी आंख में चोट आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में म...