लखीसराय, जून 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददााता। शनिवार का दिन लखीसराय पुलिस के लिए उपल्बधियों भरा रहा। जिले के कजरा, चानन थाना क्षेत्र में सक्रिय रहे तीन लाख का इनामी अंर राज्यीय नक्सली कमांडर रावण कोड़ा ने एसपी अजय कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। रावण कोड़ा अपनी पत्नी दहिया देवी की मौजूदगी में सरेंडर करने एसपी कार्यालय पहुंचा था। मौके पर एसपी के द्वारा नक्सल को छोड़ मुख्य धारा में लौटे नक्सली रावण कोड़ा का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि रावण कोड़ा सिर्फ लखीसराय नहीं बल्कि झारखंड एवं छतीसगढ़ तक नक्सली घटनाओ को अंजाम देने जाया करता था। इसके विरूद्ध बिहार के लखीसराय, मुंगेर, जमुई के अलावा झारखंड मएवं छतीसगढ़ में भी केस दर्ज है। पुलिस इब तक इसके 26 केसों को डिटेक्ट कर पाई है शेष का पता लगाने को लेकर संबंधित थानों से संपर्क कर रही है।...