मुंगेर, अक्टूबर 5 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण हेलीकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से जमालपुर पहुंचे। सीएम का काफिला बेगूसराय होकर ब्रिज होते हुए जमालपुर करीब 2 घंटे 26 मिनट विलंब से पहुंचा। सीएम ने सर्वप्रथम बियाडा परिसर में मदर डेयरी संयंत्र यूनिट की स्थापना को लेकर भूमि पूजन किया, तथा करीब 250 करोड़ की राशि से 15 एकड़ जमीन पर मदर डेयरी यूनिट का शिलान्यास किया, वहीं मदर गिफ्ट मिल्क योजना का भी उद़्घाटन किया। इसके बाद वाहनों के साथ जमालपुर जेएसए मैदान पहुंचे तथा जीविका दीदियों व कार्यकर्ताओं के समक्ष अभिवादन कर मंचासीन हो गए। सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय पंचायती राज मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह...