नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन संशोधन (SIR) अभियान के तहत मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की गई। इनमें कुल करीब 95 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कुल 3.10 लाख मतदाताओं में से 64,000 नाम ड्राफ्ट सूची से बाहर कर दिए गए। केरल में 2.78 करोड़ मतदाताओं में से 24.08 लाख नाम हटाए गए। छत्तीसगढ़ में 2.12 करोड़ मतदाताओं में से 27.34 लाख नाम ड्राफ्ट से निकाले गए, जबकि मध्य प्रदेश में 5.74 करोड़ मतदाताओं में से 42.74 लाख नाम हटा दिए गए। ये नाम मुख्य रूप से मृतक मतदाताओं, स्थानांतरित हो चुके या अनुपस्थित मतदाताओं तथा डुप्लिकेट प्रविष्टियों के कारण हटाए गए हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को...