बागपत, जून 12 -- कस्बे के विजय नगर में गाय लेकर घर जाती हुई महिला पर तीन युवकों ने नुकीले पंच से हमला कर घायल कर दिया। उसकी गाय को भी धारदार हथियार मारकर जख्मी किया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। कस्बे के विजय नगर की विमलेश ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह भट्टे से काम करके अपनी गाय लेकर घर लौट रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज करते हुए हमला किया। उसने कोतवाली प्रभारी से आरोपियों के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...