हरिद्वार, अगस्त 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। उधार के पैसे को लेकर तीन युवकों ने दुकानदार से मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी। ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुभाष नगर निवासी रोहित चौहान ने बताया कि 15 अगस्त की शाम वह अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान उनके परिचित विशाल विश्नोई निवासी ए-9 सुभाष नगर, अखिलेश यादव निवासी पानी की टंकी सुभाष नगर और सागर निवासी ए-1 सुभाष नगर उनके पास आए और उधार के 300 रुपये मांगने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...