अमरोहा, अक्टूबर 12 -- नौगावां सादात पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा किया है। शहर के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार चोरी के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करने का दावा किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। वहीं, थाना पुलिस ने बीते सप्ताह दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की नौ बाइक बरामद की थीं। सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि करीब 20 दिन पहले अकबरपुर पट्टी मार्ग से एक बाइक चोरी की गई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस तभी से आरोपियों की सुरागकशी में जुटी थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा कांठ बाईपास पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने बाइक पर सवार तीन युवकों को रोक लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आश मोहम्मद निवासी मोहल्ला अहमद नगर, इमरान व कय्यूम निवासी मोहल्ला अफग...