अल्मोड़ा, जनवरी 11 -- अल्मोड़ा। पांडेखोला निवासी पूर्व सैनिक हरिदत्त जोशी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिजनों ने बताया कि वह सांस की बीमारी से परेशान थे। हरिदत्त जोशी ने भारतीय सेना में सेवा के दौरान 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हरिदत्त जोशी मूल रूप से बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के सुलमती गांव निवासी हैं। वह गांव के सरपंच भी रहे थे। उनके निधन पर लोगों ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...