पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता सुबह से तराई में बदले मौसम के बीच अलर्ट सही साबित हुआ। अचानक अपराहन में झमाझम बारिश हुई। इससे जहां लोगों को गरमी से राहत मिली तो वहीं किसानों के खेतों में खड़ी फसल को बड़ा आराम मिला। लंबे समय से यहां बारिश की आस में किसान आसमान की तरफ निहार रहे थे। करीब तीन मिमी.बारिश होने से मौसम भी खुशगवार हो गया। भादो माह में लगातार ही गरमी की वजह से हो रही परेशानियों के बाद लोग बारिश की आस में थे। बीते दिवस हांलाकि बीसलपुर में हल्की रिमझिम हुई। पर शहर में लोगों की आस पूरी नहीं है। अलबत्ता बारिश को लेकर कयासबाजी चल रही थी। इस बीच शासन से आए अलर्ट के बीच पता चला कि अपराहन में अपराहन में एक बजे चार बजे तक करीब तीन घंटे की सतर्कता चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई थी। बारिश होने के कारण तहसील पूरनपुर और...