बाराबंकी, सितम्बर 23 -- जैदपुर। ग्राम पंचायत पड़रा में भीषण गंदगी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोष बना हुआ है। कई महीने से सफाई कर्मी के न आने पर ग्रामीणों ने अभियान चलाकर गांव में नाली की सफाई की। एडीओं पंचायत ने सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही। हरख ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव में सफाई कर्मी के न जाने के कारण बारिश के दिनों में गंाव की गलियों में गंदगी का बोलबाला बना हुआ है। ग्राम पड़रा में तीन माह से सफाई कर्मी के न आने कटेसर, झलिहा, पड़रा गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कुछ ग्रामीण सफाई कर्मी के पिछले एक साल से न आने की बता कह रहे है। रविवार को एक दर्जन ग्रामीण झाडू, फावडा, तसला लेकर सफाई कार्य में जुट गए। सभी ने मिलकर गंाव में काफी समय से गंदे नाले व नालियों की सफाई की। ग्रामीणो...