मुजफ्फर नगर, जनवरी 20 -- तीन माह से वेतन न मिलने पर आउटसोर्स के सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका पहुंच कर जमकर हंगामा किया। सफाई कर्मचारियों ने ईओ का घेराव करते हुए ईपीएफ घोटाले को लेकर आक्रोश जताया है। ईओ ने सेवा प्रदाता ठेकेदार फर्म को कर्मचारियों का शीघ्र वेतन जारी करने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए नगर पालिका में आउटसोर्स पर 397 कर्मचारी दो ठेकेदार फर्म के अधीन कार्यरत हैं। इनमें 369 सफाई कर्मचारी और 28 वाहन चालक शामिल हैं। दोनों ही ठेकेदार फर्म का ईपीएफ घोटाला सामने आने के बाद इन कर्मचारियों को वेतन का संकट गहरा गया है। पालिका प्रशासन की जांच के बाद ठेकेदार फर्म के खिलाफ सख्ती और उनके भुगतान पर लगाई गई रोक के कारण कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। इसी समस्या को लेकर आउटसोर्स सफाई कर्मचारी मंगलवार को ...