कुशीनगर, अक्टूबर 11 -- कुशीनगर। जिले में विगत तीन माह जुलाई, अगस्त एवं सितंबर से लंबित मानदेय, परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव और अन्य सभी लंबित भुगतान न होने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत कर्मचारियों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों में रोष व्याप्त है। सीएचओ संघ के जिलाध्यक्ष आकाश गंगवार के नेर्तृत्व में शुक्रवार को सीएमओ डॉ. चंद्र प्रकाश को मांग पत्र सौंपकर जल्द मानदेय भुगतान कराने की मांग की। सीएचओ संघ के महामंत्री आदित्य यादव ने कहा कि महंगाई के इस दौर में अल्पमानदेयभोगी संविदाकर्मियों का इतने लम्बे समय से मानदेय एवं पीबीआई इंसेंटिव न मिलने से समस्त दैनिक जरुरतें बुरी तरह प्रभावित हो चुकी हैं| इससे जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। हम सभी स्वास्थ्य कर्मी मानसिक रूप से तनाव में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। प्रदेश क...