नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कालकाजी विधानसभा में भूमिहीन कैंप में झुग्गीवासियों पर होने वाली तोड़ फोड़ की कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को आप नेता सड़कों पर उतरे। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई को तानाशाही करार देते हुए कहा कि सिर्फ तीन महीने में भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। आप नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में नेताओं ने इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे आप नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आतिशी का आरोप है कि हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उन्हें 43 किलोमीटर दूर झड़ौदा कलां के बाबा हरिदास नगर थाने ले गई। घटना को लेकर आप ने केंद्र और दिल्ली की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि गरीबों की आवाज़ उठाने पर हमारे नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है। च...