महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। लगभग एक वर्ष पूर्व घर परिवार छोड़ दुबई कमाने गए घुघली क्षेत्र के अहिरौली निवासी एक युवक की मार्ग दुर्घटना में वहीं तीन माह पूर्व मौत हो गई थी। मौत की खबर आते ही परिवार में मातम छा गया। परिजन शव के आने की राह देखते रहे। लंबा समय बीतने के बाद परिजनों ने सरकार से शव मंगवाने की मांग की। काफी इंतजार के बाद युवक का शव आया तो यहां कोहराम मच गया। मौत से तीन माह बाद गुरुवार की देर रात अहिरौली निवासी सुग्रीव चौधरी (46) का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में एक बार फिर कोहराम मच गया। ग्रामीण घने कोहरे एवं तेज ठंड का परवाह किए बिना मृतक के दरवाजे पर उमड़ पड़े। रोते-बिलखते परिजनों की चीख सुन सबकी आंखें नम हो गईं। मृतक सुग्रीव अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी माधुरी, बेटे संद...