बांदा, सितम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता तीन अलग-अलग मामलों में छह दोषियों को 11000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया। थाना जसपुरा में पंजीकृत आबकारी अधिनियम के दोषी शत्रुघन वर्मा पुत्र जयप्रकाश निवासी नांदादेव को 2000, इसी थाना में पंजीकृत मारपीट के मामले में दोषियों जागेश्वर पुत्र बद्री निषाद, उसके बेटों रामकेश और भाऊ उर्फ नाथूराम, चन्द्र पुत्र भूरा निवासी ग्राम गाजीपुर को 4000, थाना अतर्रा में पंजीकृत मामले में विजय रैदास उर्फ दिल्लीपत पुत्र श्यामलाल निवासी गोखिया को 5000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...