आगरा, सितम्बर 11 -- रेलवे ने आगामी सर्दियों के सीजन में कोहरे के चलते लखनऊ इंटरसिटी और आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस के फेरों में कटौती की घोषणा की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया रेलवे ने आगरा फोर्ट-लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट इंटरसिटी को 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक शनिवार और रविवार को निरस्त करने की घोषणा की है। इसके अलावा आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को और होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को निरस्त रहेगी। रेलवे ने सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस को भी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त करने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...