बुलंदशहर, जून 10 -- पाटरी उद्योग में प्रतिबंधित काला तेल जलाकर प्रदूषण फैलाने के 11 मामले अफसरों ने पकड़े। यह कार्रवाई तीन महीने के अंदर की गई। जिन्हें नोटिस जारी करते हुए 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय को भेजी है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऐई एसपी सिंह ने बताया इस वित्तीय वर्ष में 11 पाटरी इकाइयों में प्रतिबंधित काला तेल का इस्तेमाल मिला। इनमें मूंडाखेड़ा रोड आबिदा नगर स्थित मै. बिलाल सिरेमिक्स (टेराकोटा), मै. ग्लेज गार्डन पाटरी, नगला कोठी स्थित मै. श्यामा इंडस्ट्रीज, श्रीकृष्णा इंडस्ट्रीज, बरौली रोड स्थित मै. फलक इंडस्ट्रीज, मै. खुर्जा सिरेमिक्स, मै. हंसी सिरेमिक्स, मै. ब्रादर्स एंड कम्पनी, तोतागढ़ी स्थित मै. बीएनएस सिरेमिक्स, मुरारी नगर स्थित मै. मेराज डेकोरेटर्स, वाजिदपुर कैलाश अस्पताल के पास स्थित ज...