सहारनपुर, सितम्बर 18 -- देहरादून के सहस्रधारा में आए आपदा में लापता हुए सहारनपुर के छह मजदूरों में तीन के शव मिल गए। शव मिलने की खबर लगते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। देहरादून पुलिस द्वारा तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, जबकि तीन मजदूर अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में प्रधान के साथ परिजन और ग्रामीण भी देहरादून गए हैं। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी मिथुन (35) अपने साथी श्याम लाल (60), धर्मेंद्र कुमार (45), विकास (23) के साथ सात सितम्बर को देहरादून के सहस्त्रधारा के निकट चमरौली गांव में पत्थर तोड़ने के कार्य के लिए गए थे। देहरादून एवं आसपास आए आपदा के बाद परिजनों ने जब फोन पर उनसे सम्पर्क करना चाहा तो फोन बंद मिले। फोन न मिलने पर परिजन परेशान हो गए थे। आपदा के समय सभी मजदूर मौके पर ही मौजूद थे। इनके अलावा गं...