मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव में बंद पड़े मकानों में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। चोरो ने मकान मे घुसकर सोने चांदी के ज़ेवरात चोरी कर लिये।पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढांसरी निवासी लोकेश ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह छत्तीसगढ़ राज्य मे गन्ना कोल्हू मे मजदूरी करने के लिए परिवार के साथ गया हुआ था। शुक्रवार को उसके पड़ोसी मोंटी ने कॉल कर बताया कि उसके पडोसी नरेश व देवेंद्र के मकान से ताले तोड़कर चोरी की गई है। रविवार को लोकेश ने घर के सामान को खुर्दबुर्द देखा चोरो ने घर मे रखे दो सोने के कुंडल , दो सोने के ओम, गले का चांदी का सेट,दो जोड़ी पाजेब,दो सोने की लोंग चोरी कर लिये।पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।नरेश व देवेन्द्र अ...