कन्नौज, जून 18 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के जनखत गांव में स्थित तीन मंदिरों में बीती रात अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर घण्टा व दान पात्र चोरी कर लिए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जनखत गांव में स्थित शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर व शनि मंदिर मंे पिछले दो दिनों में अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने मंदिर में लगे घण्टे, जेवरात तथा दानपात्रों में रखी नगदी पार कर दी। मामले भक्तों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने तथा कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उधर मामले में ठठिया पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...