बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर बालिका की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के तीन मुहानी मोड़ के पास तीन मंजिला मकान की छत से गिरने के कारण ढाई साल की बालिका की मौत हो गयी। मृतका वर्मा मिडिल स्कूल के शिक्षक अजीत कुमार की पुत्री आयुषी कुमारी है। शिक्षक मूल रूप से मिरबिगहा गांव के निवासी है, जो तीन मुहानी मोड़ पर किराए के मकान में रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बालिका गुरुवार को तीन मंजिला मकान की छत पर खेल रही थी। खेलने के दौरान नीचे गिर गयी। सिर में गहरी चोट लगने से वह बेहोश हो गयी। परिजन द्वारा बालिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...