शामली, जून 14 -- मोहल्ला आलकलां निवासी लियाकत अली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी इस्सोपुर खुरगान में कृषि भूमि है। उसने अपनी भूमि की पैमाइश करा कर निशानदेही कराने के बाद भूमि के चारों ओर सीमेंट के खूंटे गाड कर तारबंदी कर रखी है। गत सात अप्रैल की रात तीन सगे भाइयों इमरान, मास्टर राशीद, सीटू उर्फ वासिल पहलवान तथा सालिक उर्फ झल्लू व इसरान ने उसकी गेहूं की फसल के साथ ही तारबंदी नष्ट कर दी, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ। उक्त भूमि पर उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर रखा है। उसके परिवार के लोग दूसरे शहर में रहते हैं तथा वह अकेला है। जब भी वह अपनी भूमि पर जाता है, तो आरोपी उसे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट एवं धमकियां देते हैं। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...