सिद्धार्थ, जून 12 -- लोटन। हरिवंशपुर चौकी क्षेत्र के नेपाल सीमा के करीब करमैनी गांव के पास लोटन पुलिस ने दो बाइक पर रख कर नेपाल ले जाए जा रहे तीन बोरी गेहूं, दो बोरी चावल को बरामद किया गया। बरामद खाद्यान व बाइक को कस्टम कार्यालय ककरहवा के सुपुर्द कर दिया गया। चौकी हरिवंशपुर प्रभारी नंदलाल सरोज अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे। करमैनी गांव के पास पहुंचे ही थे कि देखा दो बाइक सवार गेहूं और चावल लिए नेपाल सीमा के अंदर जाने के फिराक में थे। दौड़ा कर पकड़ना चाहा दोनों बाइक से लदे चावल, गेहूं को छोड़कर नेपाल सीमा में भाग गए। बरामद खाद्यान व दोनों बाइक को कस्टम कार्यालय ककरहवा को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...