अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- जहांगीरगंज। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तीन बार शिकायत के बाद भी रामनगर विकास खंड क्षेत्र के अशरफाबाद गांव में सफाई कर्मी नाली की सफाई नहीं कर रहा है। गांव निवासी दुर्गा प्रसाद ने आलापुर तहसील में दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव में पारस के घर से भुलई के घर होते हुए तालाब तक बनी नाली की सफाई कभी भी नहीं की गई है, जिसके कारण नाली जगह जगह चोक हो गई है। बदबूदार गन्दा पानी सड़क एवं गांव की गलियों में बह रहा है, जिसके कारण संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बलवती होती जा रही है। गांव का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद गांव पहुंचे सफाई कर्मी ने बगैर नाली की सफाई किए फावड़ा नाली में लगाकर वीडियो एवं फोटो खिंचवा कर उसे वायरल कर दिया, जिससे समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। शिकायतकर्ता दुर्गा प्रसाद का ...