नई दिल्ली, जनवरी 14 -- विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की दमदार जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के मनोरंजन के लिए आ गई है। क्राइम थ्रिलर फिल्म ओ रोमियो का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नाना पाटेकर और तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। ओ रोमियो का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस काफी उत्साहित हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ओ रोमियो पहले किसी और नाम से बनने वाली थी। इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण और इरफान खान को साइन किया गया था।2017 में दीपिका और इरफान ने साइन की थी फिल्म इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में इरफान खान और दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए साइन करा गया था। इरफान खान को शाहिद वाले रोल और दीपिका को तृप्ति वाले रोल के लिए साइन किया गया था। फिल्म को हनी त्रेहान डायरेक्ट करने वाले थे। हालांकि, सालों तक फिल्म मे...