बगहा, जनवरी 11 -- शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी में तीन बाइकों की टक्कर में पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं जिसमें चार युवकों को स्थानीय सीएचसी के डॉक्टरों ने उनकी प्राथमिक उपचार करने के बाद उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है । वही एक जख्मी युवक खतरे से बाहर है उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है ।‌ घटना शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के नौगांवा चौक की बताई जा रही है। सीएचसी के डॉक्टर तारिक अनवर ने बताया कि थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव निवासी सिपाही यादव का पुत्र प्रिंस कुमार गोलाघाट गांव निवासी अवधेश चौधरी का पुत्र रामू कुमार प्रयागवा पटखौली गांव निवासी नवी प्रसाद का पुत्र विजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है इन सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया है उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए इन्हें बेतिया गव...