गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र में तीन बस खरीदकर 20.25 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने डीसीपी ट्रांस हिंडन से शिकायत की, जिसके बाद कौशांबी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कौशांबी क्षेत्र में न्यू इंटरनेशनल टूरिस्ट के नाम से टूर एंड ट्रैवल का कारोबार करने वाले रमाशंकर मिश्रा के अनुसार उन्होंने गुरुग्राम के रहने वाले श्रवण कुमार को साल 2018 में अपनी दो बसें 11.75 लाख रुपये में बेची थीं। इसमें से श्रवण कुमार ने 3.50 लाख रुपये दिए थे और बाकी बाद में देने की बात कही थी। कुछ समय बाद श्रवण कुमार ने उनसे एक और बस 12 लाख रुपये में खरीदी और अनुबंध करने से इनकार करते हुए कहा कि पूरा पैसा एकमुश्त दे देंगे। श्रवण कुमार ने उनका बकाया भुगतान नहीं किया। वह जब भी रुपये के लिए तकादा क...