मेरठ, जून 7 -- मेरठ। नौचंदी पुलिस और स्वॉट टीम ने गांधी आश्रम के पास किंग मोबाइल की दीवार तोड़कर चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से सात चोरी के मोबाइल और हजारों रुपये की नगदी बरामद की है। शास्त्रीनगर निवासी संजय राजवंशी ने बताया कि बीते 20 अप्रैल को गांधी आश्रम के पास किंग मोबाइल शॉप खोल रखी है। बीते 20 अप्रैल को बदमाशों ने दुकान में कुंबल कर 10 मोबाइल, एक टैब और हजारों रुपए की नगदी नकदी चोरी कर ली। स्वाट टीम ने सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर जनपद बागपत थाना बिनौली ग्राम दोझा निवासी शाहिद, गाजियाबाद लोनी निवासी फुरकान, निखिल को गिरफ्तार किया है। टीम ने बदमाशों के पास से सात मोबाइल, करीब 67 सौ रुपये की नगदी बरामद की है। शाहिद के खिलाफ बागपत, गौतमबुद्वनगर, गाजियाबाद में 10 चोरी के मुकदमे पहले ही दर्ज है। उधर, एसपी...